Raebareli Crime: पुलिस चौकी के सामने ही हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया? जानिए क्या है पूरा मामला
रायबरेली में पुलिस चौकी से कुछ कदम दूर अज्ञात युवक का शव पेड़ पर संदिग्ध हालत में लटका मिलने से सनसनी फैल गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: रायबरेली में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब पुलिस चौकी से कुछ कदम दूर एक अज्ञात युवक पेड़ पर संदिग्ध हालत में लटका हुआ मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और साथ ही फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आज सुबह रविवार को घने कोहरे के बीच पहले तो लोगों को लगा कोई चीज पेड़ से लटकी है लेकिन पास पहुंचने पर पता चला कि पेड़ से शव लटका हुआ है।
स्थानीय व्यक्ति ने दी सूचना
यह भी पढ़ें |
Raebareli News: रायबरेली में ये कैसा जंगलराज? वायरल हो रहा वीडियो, महिलाएं कर रही ये काम
स्थानीय व्यक्ति अमरनाथ ने बताया कि सुबह जब वह उठे तो देखा कि एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है। जिसकी सूचना उसने प्रधान के भाई को दी। उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी जिसके बाद सबसे पहले डायल 112 आई फिर सम्बंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कहां का है मामला?
मामला शहर कोतवाली के गोकुलपुर गौशाला का है जहां ट्यूबवेल के पास स्थित आम के पेड़ पर अज्ञात युवक का शव लटका मिला। स्थानीय लोगों का दावा है कि देखने से लगता है कि इसकी हत्या कर शव को लटकाया गया है क्योंकि शव का सिर वाला हिस्सा पेड़ की डाल पर रखा है। इस तरह कोई लटक कर आत्महत्या नहीं कर सकता।
यह भी पढ़ें |
Raebareli News: महिला चकबंदी लेखपाल पर लगे ये गंभीर आरोप, जानिये पूरा मामला
पुलिस ने शुरू की अग्रिम कार्रवाई
नगर क्षेत्राधिकारी अमित सिंह ने इस मामले में बताया कि पेड़ पर शव लटके होने की सूचना मिली है। मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंच गई है। साथ ही युवक की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। इस मामले में पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: