Davos: संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने जलवायु खतरों पर विश्व के नेताओं से की बड़ी अपील, जानिए क्या कहा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने विश्व के नेताओं से जलवायु खतरों पर तत्काल कार्रवाई करने और नवीकरणीय ऊर्जा में उचित और न्यायसंगत परिवर्तन सुनिश्चित करने की अपील की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 January 2024, 10:38 AM IST
google-preferred

दावोस: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने जलवायु परिवर्तन (Climate Change) और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के अनियंत्रित उपयोग और अंतरराष्ट्रीय शासन के सुधारों से उत्पन्न अस्तित्व संबंधी खतरों के मद्देनजर बुधवार को तत्काल कार्रवाई का आह्वान किया।

गुतारेस ने विश्व के नेताओं से जलवायु खतरों पर तत्काल कार्रवाई करने और नवीकरणीय ऊर्जा में उचित और न्यायसंगत परिवर्तन सुनिश्चित करने की अपील की।

उन्होंने सरकारों से एआई विकास के लिए जोखिम प्रबंधन पर तकनीकी कंपनियों के साथ काम करने का भी आह्वान किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गुतारेस ने घोषणा की कि संयुक्त राष्ट्र आज की चुनौतियों के प्रति अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए वैश्विक वित्तीय निर्माण में आवश्यक सुधारों पर विचार करने के लिए सितंबर 2024 में भविष्य के एक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक 2024 में गुतारेस ने कहा कि जलवायु और एआई के उल्लेखनीय रूप से ध्यान आकर्षित करने के बावजूद ‘‘हमारे पास इनसे निपटने के लिए कोई प्रभावी वैश्विक रणनीति नहीं है’’।

उन्होंने कहा, ‘‘भूराजनीतिक विभाजन हमें वैश्विक समाधानों के लिए एक साथ आने से रोक रहे हैं।’’

गुतारेस ने चेतावनी दी कि 2023 सबसे गर्म वर्ष था जब सूखे, तूफान, आगजनी और बाढ़ ने देशों और समुदायों पर कहर बरपाया और धरती वैश्विक तापमान  (Global Temperature) में तीन डिग्री सेल्सियस की भीषण वृद्धि की ओर बढ़ रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जीवाश्म ईंधन को चरणबद्ध तरीके से खत्म करना आवश्यक और अपरिहार्य है। हमें नवीकरणीय ऊर्जा में उचित और न्यायसंगत परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए अभी कार्य करना चाहिए।’’