यूपी के बलिया में दलित किशोरी का अपहरण, दोषी को कोर्ट ने सुनाई ये सजा
बलिया की एक स्थानीय अदालत ने एक दलित किशोरी के अपहरण के सात साल पुराने मामले में एक आरोपी को दोषी ठहराते हुए उसे उम्र कैद की सजा सुनाई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बलिया: बलिया की एक स्थानीय अदालत ने एक दलित किशोरी के अपहरण के सात साल पुराने मामले में एक आरोपी को दोषी ठहराते हुए उसे उम्र कैद की सजा सुनाई है।
अभियोजन पक्ष के अनुसार, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीया किशोरी का गत 11 फरवरी 2016 को संगम गुप्ता नामक युवक ने अपहरण कर लिया था। किशोरी के पिता की तहरीर पर संगम गुप्ता के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: दलित किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार के तीन आरोपियों को आजीवन कारावास
संगम गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने विवेचना के उपरांत संगम गुप्ता के विरुद्ध अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस विभाग द्वारा मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून की विशेष अदालत के न्यायाधीश गोविंद मोहन ने सोमवार को आरोपी संगम को दोषी करार दिया। उन्होंने उसे उम्र कैद तथा 65 हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: अपहरण, बलात्कार के मामले में अदालत ने चार आरोपियों को किया बरी