महाराष्ट्र से महाकुंभ के लिए निकली साइकिल यात्रा फतेहपुर पहुंची
"ईंधन बचाओ, सेहत बनाओ" का संदेश देते हुए महाराष्ट्र से साइकिल से प्रयागराज की ओर बढ़ रहे युवा आज फतेहपुर पहुंचे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

फतेहपुर: महाराष्ट्र से महाकुंभ के लिए निकली साइकिल यात्रा शनिवार शाम को शादीपुर स्थित पीडब्ल्यूडी विभाग के पास पहुंची। छह सदस्यों की यह टीम "ईंधन बचाओ, सेहत बनाओ" का संदेश देते हुए महाकुंभ प्रयागराज की यात्रा पर निकले हैं।
50-60 किलोमीटर रोज करते हैं साइकिलिंग
यात्रा में शामिल दीपक ने बताया कि उनकी टीम में उमंग पवार, अतुल देशमुख, विष्णु पाटस्कार, अमोल बेलवलकर और तेजस गोलसाले शामिल हैं। हालांकि, टीम में सदस्यों की संख्या समय-समय पर बदलती रहती है। ये सभी रोजाना करीब 50-60 किलोमीटर साइकिल चलाकर अपनी यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Accident in Fatehpur: फतेहपुर में देखिये कैसे तेज रफ्तार ट्रक ने मचाई तबाही
साइकिलिंग के फायदे
साइकिल यात्रा का मुख्य उद्देश्य न केवल ईंधन की बचत को बढ़ावा देना है, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना भी है। साइकिलिंग के कई फायदे हैं:
1. स्वास्थ्य के लिए लाभकारी – यह हृदय को स्वस्थ रखता है और वजन कम करने में मदद करता है।
2. पर्यावरण के अनुकूल – साइकिलिंग से प्रदूषण कम होता है और ईंधन की बचत होती है।
3. मानसिक स्वास्थ्य में सुधार – नियमित साइकिलिंग तनाव और चिंता को कम करने में मदद करती है।
4. शरीर की सहनशक्ति बढ़ाती है – यह मांसपेशियों को मजबूत बनाती है और शारीरिक क्षमता को बढ़ाती है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: महाकुंभ से लौट रहे परिवार की कार हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई, चार लोग गंभीर घायल
टीम ने लोगों से अधिक से अधिक साइकिल चलाने और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील की।