Cyber Crime: हरियाणा में साइबर अपराधियों पर कसी जाएगी नकेल, गुरुग्राम में स्थापित होगा राज्य साइबर अपराध समन्वय केंद्र

डीएन ब्यूरो

हरियाणा पुलिस की साइबर अपराध पहल को सुव्यवस्थित और मजबूत करने के ठोस प्रयासों के तहत गुरुग्राम में एक ‘राज्य साइबर अपराध समन्वय केंद्र’ स्थापित किया जाएगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

गुरुग्राम में स्थापित होगा राज्य साइबर अपराध समन्वय केंद्र
गुरुग्राम में स्थापित होगा राज्य साइबर अपराध समन्वय केंद्र


चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस की साइबर अपराध पहल को सुव्यवस्थित और मजबूत करने के ठोस प्रयासों के तहत गुरुग्राम में एक ‘राज्य साइबर अपराध समन्वय केंद्र’ स्थापित किया जाएगा। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रवक्ता ने बताया कि डिजिटल खतरे नये-नये स्वरूप में लगातार बढ़ते जा रहे हैं और पारस्परिक रूप से संबद्ध समाज के लिए चुनौतियां पैदा कर रहे हैं, जिसे देखते हुए हरियाणा पुलिस ने अपनी साइबर सुरक्षा को नई प्रभावी गति देने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें | Gurugram: फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 13 लोग गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस बल उन्नत साइबर सुरक्षा के लिए बुनियादी ढांचे की दिशा में एक नया कदम उठा रहा है, जिसका परिचालन मुख्यालय पंचकुला में होगा।

प्रवक्ता के अनुसार, पंचकुला में राज्य साइबर पुलिस थाने और साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला को मजबूत किया जाएगा और साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों के लिए समर्पित हेल्पलाइन 1930 पर कॉल प्रबंधन क्षमता बढ़ाई जाएगी।

यह भी पढ़ें | हरियाणा के नूंह में भीड़ ने किया विहिप के जुलूस पर पथराव, होमगार्ड की मौत

प्रवक्ता ने कहा कि हरियाणा पुलिस मजबूत नीतिगत ढांचे की आवश्यकता महसूस कर रही है, जो राज्य में साइबर सुरक्षा के भविष्य का मार्गदर्शन कर सके।

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा, 'वैश्विक स्तर पर पारस्परिक संबद्धता के इस युग में, हरियाणा पुलिस अपनी सीमाओं को व्यापक बनाने के लिए उत्सुक है। यह योजना राष्ट्रीय और अतंरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर साइबर सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोगात्मक संबंधों को बढ़ावा देने पर जोर देती है।''










संबंधित समाचार