सीमा-पार तस्करी एक समस्या, रोकथाम के लिए काम कर रहे जवान

डीएन ब्यूरो

बांग्लादेश के गृह मंत्री असद-उज-जमां खान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के दोनों ओर तस्करी एक समस्या है और दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बल इसे रोकने की दिशा में काम कर रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बांग्लादेश के गृह मंत्री असद-उज-जमां खान
बांग्लादेश के गृह मंत्री असद-उज-जमां खान


पेट्रापोल: बांग्लादेश के गृह मंत्री असद-उज-जमां खान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के दोनों ओर तस्करी एक समस्या है और दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बल इसे रोकने की दिशा में काम कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खान ने भरोसा जताया कि जल्द ही सीमा पार तस्करी और घुसपैठ की घटनाएं ‘‘शून्य’’ हो जाएंगी।

पेट्रापोल सीमा पर बीएसएफ-बीजीबी रिट्रीट समारोह से इतर मंत्री ने कहा, ‘‘ये सीमा के दोनों ओर के मुद्दे हैं। दोनों तरफ के सीमा सुरक्षा बल इस दिशा में काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि निकट भविष्य में ऐसी घटनाएं शून्य हो जाएंगी।’’

‘बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश’ (बीजीबी) भारत के बीएसएफ का समकक्ष है।

बांग्लादेश के गृह मंत्री ने मुक्ति संग्राम के दौरान भारत द्वारा निभाई गई भूमिका की भी सराहना की।

खान ने कहा, ‘‘हम जैसे ‘मुक्ति जोड़ा’ (स्वतंत्रता सेनानी) लोग हमारे स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भारत द्वारा निभाई गई भूमिका को कभी नहीं भूल सकते। जिस तरह से भारत ने हमारा समर्थन किया और एक करोड़ बांग्लादेशियों को आश्रय दिया, वह हमें हमेशा याद रहेगा।’’










संबंधित समाचार