Crime News: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 150 किलो विस्फोटक के साथ दो गिरफ्तार, जानिये पूरा अपेडट

डीएन ब्यूरो

पुलिस ने 150 किलोग्राम विस्फोटक और 300 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर अवैध रूप से दक्षिण गोवा ले जाने के आरोप में बृहस्पतिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

गोवा पुलिस ने विस्फोटक जब्त किया दो गिरफ्तार
गोवा पुलिस ने विस्फोटक जब्त किया दो गिरफ्तार


पणजी: पुलिस ने 150 किलोग्राम विस्फोटक और 300 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर अवैध रूप से दक्षिण गोवा ले जाने के आरोप में बृहस्पतिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। 

जिलेटिन की छड़ें विस्फोटक सामग्री हैं जिनका उपयोग उद्योगों द्वारा खनन और निर्माण-संबंधी कार्यों के लिए किया जाता है।

यह भी पढ़ें | डाकपाल आठ लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी में गिरफ्तार, जानिये कैसे किया काला कारनामा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों की पहचान भुजंग खाटवकर (32) और तलक बैपटिस्ट (35) के रूप में हुई है। उन्हें सनवोर्डेम इलाके के गुड्डेमोल में हिरासत में लिया गया।

उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्ति छह बक्सों में जिलेटिन की 1200 छड़ें ले जा रहे थे, जिनका कुल वजन 150 किलोग्राम था। उनके पास छह बंडल में 300 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर भी थे।

यह भी पढ़ें | गोवा पुलिस ने बलात्कार में फंसाने की धमकी देकर वसूली करने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार,जानिये पूरा मामला

अधिकारी के अनुसार, दोनों लोगों ने खुलासा किया कि पत्थर की खदान में इस्तेमाल करने के लिए उन्होंने वैध लाइसेंस के बिना विस्फोटक सामग्री खरीदी थी।

दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 286 (विस्फोटक पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।










संबंधित समाचार