Crime News: सात साल के बेटे का हत्यारा बना कलयुगी पिता, इस भयानक वारदात का वीडियो आया सामने

डीएन ब्यूरो

इंदौर में सात साल के बच्चे की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने उसके पिता को मंगलवार को गिरफ्तार किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


इंदौर: इंदौर में सात साल के बच्चे की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने उसके पिता को मंगलवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपनी तीसरी पत्नी के कथित उकसावे में पड़कर बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। उसने बताया कि उक्त महिला आरोपी की पहली पत्नी से जन्मे बालक के साथ रहना कतई पसंद नहीं करती थी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयवीर सिंह भदौरिया ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि तेजाजी नगर क्षेत्र में रविवार देर रात प्रतीक मुंडे (सात साल) की हत्या के मामले में उसके पिता शशिपाल मुंडे (26) और सौतेली मां ममता उर्फ पायल (23) को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया, ‘‘मुंडे की तीसरी पत्नी पायल को सात साल का यह बच्चा शुरुआत से ही बहुत खटकता था। इस बात को लेकर दम्पति में अक्सर झगड़ा होता रहता था।’’

भदौरिया ने बताया कि पायल ने करीब तीन महीने पहले अपने मायके में पुत्र को जन्म दिया था और इसके बाद उसने मुंडे को कथित रूप से बोला था कि वह उसके घर तभी लौटेगी, जब वह प्रतीक को कहीं ले जाकर छोड़ दे या उसकी हत्या कर दे।

उन्होंने बताया कि पायल के उकसावे पर मुंडे ने अपनी पहली पत्नी से जन्मे पुत्र का गला घोंटकर हत्या कर दी और जघन्य वारदात के दौरान उसने अपने मोबाइल कैमरे से इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया।

भदौरिया ने बताया कि पुलिस ने मुंडे के मोबाइल से यह वीडियो हासिल कर लिया है।

मुंडे पेशे से ड्राइवर है। गिरफ्तारी के बाद उसने मीडिया के कैमरों के सामने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि बेटे की हत्या के बाद उसने इसके वीडियो को वॉट्सऐप के जरिये पायल को भेजा था, लेकिन वह यह वीडियो नहीं देख सकी क्योंकि उसकी तीसरी पत्नी ने उसका नंबर ब्लॉक कर रखा था।

मुंडे ने बताया, ‘‘मैंने यह वीडियो भेजने के साथ ही पायल को संदेश भी लिखकर भेजा कि अब मेरा बेटा उसकी आंखों में कभी नहीं खटकेगा क्योंकि मैंने उसे जान से मार डाला है।’’

उधर, पायल ने दावा किया कि वह इस मामले में बेकसूर है। उसने बताया,‘‘मैं अपनी गर्भावस्था के चलते आठ महीने से मायके में रह रही थी। मैंने अपने पति यह बात कभी नहीं बोली कि वह अपने सात वर्षीय बेटे को जान से मार दे।’’

गौरतलब है कि पुलिस ने सोमवार को पायल को मुंडे की दूसरी पत्नी बताया था। बहरहाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भदौरिया ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि जांच में पता चला है कि छह साल पूर्व अपनी पहली पत्नी के निधन के बाद मुंडे ने पायल के अलावा एक अन्य महिला से भी शादी की थी, लेकिन उसने इस महिला को महज 15 दिन अपने साथ रखकर छोड़ दिया था।










संबंधित समाचार