Crime News: कक्षा चार के नाबालिग छात्र की अपहरण के बाद हत्या, हाथ में मिला पत्र

डीएन ब्यूरो

आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले के पुलिरामुडुगुडेम आदिवासी कल्याण छात्रावास में रहने वाला कक्षा चार का एक नाबालिग छात्र मंगलवार सुबह मृत पाया गया। पुलिस ने कहा कि उन्हें उसके हाथ में एक पत्र मिला है जिसमें ऐसी और हत्याओं की धमकी दी गई है।

नाबालिग छात्र का शव मिला (फाइल)
नाबालिग छात्र का शव मिला (फाइल)


बुट्टयागुडेम: आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले के पुलिरामुडुगुडेम आदिवासी कल्याण छात्रावास में रहने वाला कक्षा चार का एक नाबालिग छात्र मंगलवार सुबह मृत पाया गया। पुलिस ने कहा कि उन्हें उसके हाथ में एक पत्र मिला है जिसमें ऐसी और हत्याओं की धमकी दी गई है।

रात के अंधेरे में आए दो लोगों ने छात्रावास से लड़के का कथित तौर पर अपहरण कर लिया था।

तेलुगु में लिखे गए पत्र में कहा गया है, “जो भी जीना चाहता है, यहां से चला जाए क्योंकि इस तरह की चीजें अब से होती रहेंगी।”

एलुरु के पुलिस अधीक्षक डी मैरी प्रशांति ने मंगलवार को बताया कि लड़के की गर्दन के चारों ओर चोट के निशान हैं और दाहिनी आंख के पास एक छोटी सी खरोंच है।

उन्होंने कहा कि लड़के का शव सुबह साढ़े पांच बजे स्कूल परिसर में मिला, जो बुट्टायागुडेम मंडल के पुलिरामुडुगुडेम में छात्रावास के बगल में स्थित है।

बुट्टयागुडेम थाने में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

 










संबंधित समाचार