Andhra Pradesh: शैक्षणिक यात्रा पर अमेरिका गए आंध्र प्रदेश के 10 छात्र, किया यादगारदौरा

डीएन ब्यूरो

आंध्र प्रदेश के 10 छात्रों के एक समूह ने शैक्षिक दौरे पर संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों सहित अमेरिका एवं वैश्विक संस्थानों के संकाय सदस्यों और अधिकारियों से मुलाकात की तथा अपने इस अनुभव को 'यादगार', 'समृद्ध' और 'प्रेरणादायक' बताया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

शैक्षणिक यात्रा पर अमेरिका गए आंध्र प्रदेश के 10 छात्र
शैक्षणिक यात्रा पर अमेरिका गए आंध्र प्रदेश के 10 छात्र


न्यूयॉर्क: आंध्र प्रदेश के 10 छात्रों के एक समूह ने शैक्षिक दौरे पर संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों सहित अमेरिका एवं वैश्विक संस्थानों के संकाय सदस्यों और अधिकारियों से मुलाकात की तथा अपने इस अनुभव को 'यादगार', 'समृद्ध' और 'प्रेरणादायक' बताया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आंध्र प्रदेश की शिक्षा प्रणाली में नयी जान फूंकने के लिए यह मिशन एक परिवर्तनकारी यात्रा का हिस्सा है। इसका लक्ष्य छात्रों को भविष्योन्मुखी वैश्विक नागरिक बनाना है।'

मिशन के तहत स्कूल शिक्षा विभाग ने नवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के 10 छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल को 15 सितंबर से 28 सितंबर तक अमेरिका के शैक्षिक दौरे पर भेजा था।

एक बयान के अनुसार, दौरे की योजना युवा मेधावी छात्रों को वैश्विक स्थिरता और दुनिया भर के शैक्षिक परिदृश्य पर व्यापक दृष्टिकोण देने के लिए तैयार की गई थी।

यह भी पढ़ें | अमेरिका में लापता दो भारतीय छात्रों की मौत, जानिये कैसे हुआ ये हादसा

काकीनाडा जिले के रामनक्कापेटा गांव की रहने वाली 15 वर्षीय डी. ज्योतसना ने कहा कि वह अमेरिका की यात्रा करने और संयुक्त राष्ट्र और विश्व बैंक सहित वैश्विक संस्थानों का दौरा करने का 'अद्भुत' अवसर पाकर 'खुश' है।

उन्होंने कहा, “मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं अमेरिका की यात्रा करूंगी। लेकिन आज, जब मैं न्यूयॉर्क शहर में खड़ी हूं, तो मुझे बेहद खुशी महसूस हो रही है।”

यात्रा के दौरान, समूह ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय का दौरा किया और सतत विकास लक्ष्य शिखर सम्मेलन में भाग लेने के दौरान अधिकारियों और नेताओं के साथ बातचीत की। उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय में सतत विकास केंद्र द्वारा आयोजित 'एजुकेट ए चाइल्ड प्रोग्राम' में भी भाग लिया और युगांडा और केन्या जैसे विभिन्न देशों के छात्रों के साथ सतत विकास लक्ष्यों, पर्यावरण और शिक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा की।

एक अन्य छात्रा एम. चंद्रलेखा ने कहा, ''मैं इस यात्रा से जो सीखूंगी वह 'विविधता में एकता' है।'' उसने कहा कि विभिन्न पृष्ठभूमि और राष्ट्रीयताओं के लोग अमेरिका में एक साथ अध्ययन और काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें | New York: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कंबोडिया के प्रधानमंत्री से की मुलाकात, जानिये किस मुद्दे पर हुई खास चर्चा

छात्रों के यात्रा कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र के दौरे से इतर अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन में भागीदारी, विश्व बैंक मुख्यालय और वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस की यात्रा के साथ-साथ अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत भी शामिल थी।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर छात्रों के समूह की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'आईएमएफ में आंध्र प्रदेश के छात्रों का स्वागत कर अच्छा लगा। मुझे खुशी है कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका के दौरे के हिस्से के रूप में आईएमएफ मुख्यालय की भी यात्रा की।'










संबंधित समाचार