Crime News: बैंक धोखाधड़ी के आरोपी के अमेरिका से कोच्चि पहुंचते ही CBI ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इंटरपोल के ‘रेड नोटिस’ का सामना कर रहे बैंक धोखाधड़ी के एक आरोपी की अमेरिका से वापसी कराकर केरल में कोच्चि पहुंचने पर उसे गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इंटरपोल के ‘रेड नोटिस’ का सामना कर रहे बैंक धोखाधड़ी के एक आरोपी की अमेरिका से वापसी कराकर केरल में कोच्चि पहुंचने पर उसे गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बेंगलुरु में सीबीआई के एक मामले में टी. रवींद्रनाथ गुप्ता पर जाली अंतर्देशीय साख पत्र, धोखाधड़ी और जालसाजी द्वारा एक बैंक को धोखा देने का आरोप है।

‘रेड नोटिस’ एक वांछित भगोड़े को हिरासत में लेने के लिए इंटरपोल द्वारा दुनियाभर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों को जारी किया गया एक अंतरराष्ट्रीय नोटिस है।

गुप्ता संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के रास्ते अमेरिका से कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा और इसके बाद सीबीआई ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि गुप्ता को दिन में बेंगलुरु में सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जायेगा।










संबंधित समाचार