Crime in UP: गोंडा में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए पुलिस निरीक्षक और सिपाही, जाने क्या हुआ आगे
गोंडा जिले में अदालत में आरोप पत्र दाखिल करने के नाम पर एक पीड़ित से रिश्वत लेने के आरोप में एक पुलिस निरीक्षक और एक सिपाही को निलंबित किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
गोंडा: गोंडा जिले में अदालत में आरोप पत्र दाखिल करने के नाम पर एक पीड़ित से रिश्वत लेने के आरोप में एक पुलिस निरीक्षक और एक सिपाही को निलंबित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के निवासी बनारसी (84) ने अपने साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में बैंक कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था और मामले की जांच गोंडा अपराध शाखा के निरीक्षक अखिलेश यादव कर रहे थे।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: गोंडा में महिला से सामूहिक दुष्कर्म, जानें पूरा मामला
उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने और साक्ष्य संकलन के बाद अदालत में आरोप पत्र दाखिल करने के नाम पर यादव ने खुद तीन हजार रुपये लिए और साथी सिपाही अखलाक अहमद को बतौर रिश्वत एक हजार रुपये दिलवाये थे।
तोमर ने बताया कि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अपराध शाखा के निरीक्षक अखिलेश यादव और आरक्षी अखलाक अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: कमरा दिखाने के बहाने साथी सिपाही ने महिला को बुलाया, फिर अपने रुम में घसीट ले गया और किया ये काम