Crime in UP: नोएडा में स्कूल के बाहर से कार और कुत्ता चोरी, 3 गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के एक्सप्रेस-वे थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल के बाहर से कार और कुत्ता चोरी करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नोएडा: उत्तर प्रदेश के एक्सप्रेस-वे थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल के बाहर से कार और कुत्ता चोरी करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

थाना एक्सप्रेस-वे के प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पांच अप्रैल को कुछ लोग स्थानीय निवासी भावना बिजन की कार और उसमें बैठा हुआ विदेशी नस्ल का एक कुत्ता चोरी करके फरार हो गए थे।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: मशहूर उद्योगपति के घर नौकर के साथ चोरी करने पहुंचा पुजारी, मिला ये सबक, पढ़िये पूरी रिपोर्ट

उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर सोमवार रात नितिन वर्मा, आशीष और शाहरुख को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग ‘मास्टर की’ की मदद से कार का दरवाजा खोल वाहन चोरी करते थे और बाद में उसे कबाड़ में बेच देते थे। वे कुत्ते को भी बेचने की फिराक में थे।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने कार मालिक को मौके पर बुलाया। मालिक ने आकर जैसे ही कुत्ते का नाम (ओरियो) पुकारा वह दोड़कर उनके पास चला गया।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: नोएडा में युवक की पीट-पीट कर हत्या, पुलिस ने किये 5 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कई स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। इन सभी तथ्यों की जांच की जाएगी।










संबंधित समाचार