Crime in Delhi: दिल्ली पुलिस ने फर्जी विंग कमांडर को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया जो फर्जी विंग कमांडर बनकर पालम वायु सेना स्टेशन में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया जो स्वयं को भारतीय वायुसेना का विंग कमांडर बता रहा था। इस फर्जी विंग कमांडर की पहचान 39 साल के विनायक चड्डा के रूप में हुई है, जो मलकागंज का रहने वाला है। 

यह भी पढ़ें: मोहल्ला क्लिनिक में बड़ी धांधली, जानिए कितने फर्जी मरीजों का कराया निजि लैब में टेस्ट 

पुलिस ने बताया कि 39 वर्षीय आरोपी विनायक चड्डा फर्जी पहचान पत्र दिखाकर पालम वायु सेना स्टेशन में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। वायू सेना कर्मियों को शक हुआ तो चड्डा को दबोच लिया।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो एयरफोर्स के डेंटल हॉस्पिटल में इलाज कराना चाहता था। इसलिए, फर्जी पहचान पत्र के आधार पर घुसने की कोशिश कर रहा था।

यह भी पढ़ें | पुलिस कर्मियों पर हमला करने के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

भारतीय वायुसेना की ओर से दिल्ली पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई और आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया। बाद में दिल्ली पुलिस की एक टीम पालम एयरफोर्स स्टेशन पहुंची और आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

यह भी पढ़ें: फर्जी जीएसटी पंजीकरण पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान शुरू 

पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह एयर फोर्स डेंटल अस्पताल में इलाज कराना चाहता था और इसलिए उसने फर्जी पहचान पत्र का उपयोग करके परिसर में प्रवेश करने की कोशिश की. आरोपी के पास से पुलिस को पांच फर्जी पहचान पत्र बरामद हुए हैं।

साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि पालम एयरफोर्स स्टेशन के जूनियर वारंट ऑफिसर की शिकायत के आधार पर इस मामले में केस दर्ज किया गया है। विनायक चड्ढा पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | Crime: लाखों की पिस्तौल के साथ हथियार डिलर गिरफ्तार

पुलिस ने कहा कि कुछ दिन पहले यूपी में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जब एक शख्स ने फर्जी पहचान के आधार पर बरेली एयरफोर्स स्टेशन में घुसने की कोशिश की थी।

बलिया निवासी इंदर कुमार माली के पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज फर्जी पाए जाने के बाद वायुसेना कर्मियों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। पूछताछ के दौरान आरोपी इंदर ने पुलिस को बताया था कि वह जूते और अन्य सामान लेने के लिए बरेली एयरफोर्स स्टेशन में गया था, क्योंकि उसने अपनी पत्नी से झूठ बोला था कि वह एक वायु सेना अधिकारी है

आरोपी के पास से तीन आधार कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, भारतीय वायुसेना का एक फर्जी आईडी कार्ड, वायुसेना के लोगो वाली एक कार, दो मोबाइल फोन और पांच सिम कार्ड जब्त किए गए।










संबंधित समाचार