पीएसएलवी-सी55/टेलीओएस-2 मिशन के लिए उलटी गिनती शुरू

डीएन ब्यूरो

ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के जरिए सिंगापुर के दो उपग्रहों का प्रक्षेपण करने के लिए शुक्रवार को यहां सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में 22.5 घंटे की उलटी गिनती शुरू हो गई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पीएसएलवी-सी55/टेलीओएस-2 मिशन के लिए उलटी गिनती शुरू
पीएसएलवी-सी55/टेलीओएस-2 मिशन के लिए उलटी गिनती शुरू


श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश): ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के जरिए सिंगापुर के दो उपग्रहों का प्रक्षेपण करने के लिए शुक्रवार को यहां सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में 22.5 घंटे की उलटी गिनती शुरू हो गई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) के माध्यम से प्राथमिक उपग्रह के रूप में ‘टेलीओएस-2’ और सह-यात्री उपग्रह के रूप में ‘ल्यूमलाइट-4’ के साथ एक समर्पित वाणिज्यिक मिशन है जिसे इसरो के भरोसेमंद पीएसएलवी-सी 55 द्वारा पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें | ISRO launches PSLV-C54: श्री हरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से PSLV–C54 रॉकेट की लॉचिंग, जानिये इसकी खास बातें

मिशन के तहत 44.4 मीटर लंबा रॉकेट प्रथम लॉन्च पैड से शनिवार को अपराह्न 2.19 बजे चेन्नई से लगभग 135 किलोमीटर दूर स्थित अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपण के लिए तैयार है।

शनिवार का मिशन पीएसएलवी की 57वीं उड़ान और ‘पीएसएलवी कोर अलोन कॉन्फिगरेशन’ का इस्तेमाल करने वाला 16वां मिशन होगा।

यह भी पढ़ें | Skyroot Aerospace Vikram-S launch: भारत ने रचा कीर्तिमान, ISRO के अंतरिक्ष केंद्र से पहले प्राइवेट रॉकेट Vikram-S ने भरी उड़ान, जानिये खास बातें

दिसंबर 2015 में, इसरो ने सिंगापुर के पांच अन्य उपग्रहों के साथ पीएसएलवी-सी29 मिशन में टेलीओएस-1 उपग्रह को सफलतापूर्वक 550 किलोमीटर की वृत्ताकार कक्षा में स्थापित किया था।

 










संबंधित समाचार