Corona in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी..
राजस्थान में 26 नये कोरोना मरीज सामने आने केे साथ ही शुक्रवार को इसकी संख्या बढकर 3453 पहुंच गयी है जबकि अब तक इससे मरने वाले लोगों की संख्या सौ पार हो गयी है।
जयपुर: राजस्थान में 26 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही शुक्रवार को इसकी संख्या बढकर 3453 पहुंच गयी है जबकि अब तक इससे मरने वाले लोगों की संख्या सौ पार हो गयी है।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में छह, कोटा में आठ, पाली में पांच, उदयपुर में दो, झालावाड में दो, अजमेर में दो तथा अलवर में एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan Corona Update: जानिये, राजस्थान में कोरोना मामलों का ताजा अपडेट
26 new positive cases have been reported today; taking the total number of positive cases to 3453. One death has been reported today; death toll rises to 100: Health Department, Rajasthan pic.twitter.com/BtPZrzLk8O
— ANI (@ANI) May 8, 2020
इस बीच राज्य में आज एक और कोरोना पाॅजिटिव मरीज की मृत्यु हो गयी। इसके साथ ही इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में सौ लोगों की मौत हो गयी है।
यह भी पढ़ें |
Corona in Rajasthan राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से हुई बढ़ोतरी, हालात चिंताजनक
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 189, अलवर में 19, बांसवाडा में 66, बांरा एक, बाडमेंर में तीन, भरतपुर में 116, भीलवाडा में 39, बीकानेर में 38, चित्तौडगढ में 116, चुरू में 14, दौसा 21, धौलपुर मे 21, डूंगरपुर में नौ, हनुमानगढ में 11, जयपुर में 1117, जैसलमेर में 35, जालोर चार, झालावाड 47, झुंझुनू में 42, जोधपुर में 842, बीएसएफ 22, करौली में चार, कोटा में 231, नागौर में 119, पाली मे 55, प्रतापगढ में चार, राजसमंद सात, सवाई माधोपुर में नौ, सिरोही एक, सीकर मे आठ, टोंक में 136, उदयपुर में 22 संक्रमित मरीज सामने आये है।
विभाग के अनुसार अब तक एक लाख 45 हजार 510 सैंपल लिए जिसमें से 3453 पाॅजिटिव एक लाख 39 हजार 830 नेगेटिव तथा दो हजार 227 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। (वार्ता)