Corona in Rajasthan राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से हुई बढ़ोतरी, हालात चिंताजनक
राजस्थान में 54 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर आज 6281 पहुंच गयी वहीं अब तक 152 लोगों की मौत हो गयी।
जयपुर: राजस्थान में 54 नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर आज 6281 पहुंच गयी वहीं अब तक 152 लोगों की मौत हो गयी।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 13, डूंगरपुर में 14, कोटा में17, झुंझुनू में छह, अजमेर में दो, दौसा एवं बीकानेर में एक-एक नया कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आया है। विभाग के अनुसार राज्य में एक और कारोना संक्रमित मरीज की आज मौत हो गयी। इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 152 लोगों की मौत हो गयी है।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan Corona Update: जानिये, राजस्थान में कोरोना मामलों का ताजा अपडेट
54 new #COVID19 cases & 1 death reported in Rajasthan today, as of 9 am. Total number of cases in the state is now at 6281, including 2587 active cases & 152 deaths: State Health Department pic.twitter.com/ZlNwLx9oSK
— ANI (@ANI) May 22, 2020
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 275, अलवर में 40, बांसवाडा में 75, बारां मे पांच, बाडमेर में 56, भरतपुर में 130, भीलवाडा में 92, बीकानेर में 72, चित्तौडगढ में 168, चुरू में 60, दौसा 40, धौलपुर मे 28, डूंगरपुर में 28़9, गंगानगर में एक, हनुमानगढ में 14, जयपुर में 1699, जैसलमेर में 61, जालोर में 130, झालावाड 52, झुंझुनू में 77, जोधपुर में 1142, बीएसएफ 48, करौली में 10, कोटा में 356, नागौर में 229, पाली मे 227, प्रतापगढ में 10 राजसमंद 68 सवाई माधोपुर में 17, सीकर में 69, सिरोही 78, टोंक में 156 उदयपुर में 433 संक्रमित मरीज सामने आये है।
यह भी पढ़ें |
Corona in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी..
विभाग के अनुसार अब तक दो लाख 75 हजार 974 सैंपल लिए जिसमें से 6281, पाॅजिटिव दो लाख 66 हजार 687 नेगेटिव तथा तीन हजार 006 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। इसके अलावा राज्य में कुल एक्टिव केस दो हजार 587 है।(वार्ता)