Rajasthan COVID-19 Update: राजस्थान में कोरोना संक्रमित संख्या हुई चिंताजनक..

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में 122 नये कोरोना मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर मंगलवार को 5629 पहुंच गयी वहीं अब तक 139 लोगों की मौत हो गयी।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जयपुर: राजस्थान में 122 नये कोरोना मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर मंगलवार को 5629 पहुंच गयी वहीं अब तक 139 लोगों की मौत हो गयी।

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में दो, डूंगरपुर में 48, पाली में 23, नागौर में 16, उदयपुर में 10, कोटा में पांच, प्रतापगढ एवं झुंझुनू में दो-दो, दौसा, झालावाड, धौलपुर, सिरोही, चुरू, टोंक, अलवर, अजमेर में एक-एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आया है।

विभाग के अनुसार आज जयपुर में दो, उदयपुर, जालोर, कोटा, नागौर एवं पाली में एक-एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज की मौत हो गयी। राज्य में इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 139 लोगों की मौत हो गयी है।

विभाग के अनुसार अब तक दो लाख 43 हजार 476 सैंपल लिए जिसमें से 5629, पाॅजिटिव दो लाख 34 हजार 165 नेगेटिव तथा तीन हजार 936 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। इसके अलावा राज्य में कुल एक्टिव केस एक हजार 890, रिकवर केस तीन हजार 068 तथा दो हजार 666 मरीजों को अस्पताल से छुट्टि दे दी गयी है। (वार्ता)










संबंधित समाचार