COVID-19 in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना संक्रमित संख्या पांच हजार के पार, बढ़ी मौतों की संख्या
राजस्थान में 61 नये कोरोना मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर बुधवार को 5906 पहुंच गयी वहीं अब तक 143 लोगों की मौत हो गयी।
जयपुर: राजस्थान में 61नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने केे साथ ही इसकी संख्या बढकर बुधवार को 5906 पहुंच गयी वहीं अब तक 143 लोगों की मौत हो गयी।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में दो, डूंगरपुर में 11, उदयपुर में तीन, झुंझुनू में आठ, कोटा में छह, नागौर में 17, सीकर में आठ, सिरोही में चार, झालावाड, बारां में एक-एक नया कोरोना पाॅजिटिव सामने आया है।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 Global Update: दुनिया भर से आया कोरोना पीड़ितों का हैरान करने वाला आंकड़ा
61 more #COVID19 cases reported in Rajasthan today, as of 9 am. Total number of cases in the state is now at 5906, including 2409 active cases & 143 deaths: State Health Department pic.twitter.com/eLkQyZkBFs
— ANI (@ANI) May 20, 2020
विभाग के अनुसार राज्य में इस जानलेवा विषाणु से अब तक राज्य में 143 लोगों की मौत हो गयी है।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 Update: कोरोना से दुनिया में 41,355 मौतें, 838445 संक्रमित
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 259, अलवर में 36, बांसवाडा में 72, बारां मे पांच, बाडमेंर में 50, भरतपुर में 129, भीलवाडा में 82, बीकानेर में 65, चित्तौडगढ में 160, चुरू में 49, दौसा 39, धौलपुर मे 28, डूंगरपुर में 222, हनुमानगढ में 14, जयपुर में 1642, जैसलमेर में 59, जालोर में 97, झालावाड 51, झुंझुनू में 68, जोधपुर में 1110, बीएसएफ 48, करौली में 10, कोटा में 337, नागौर में 213, पाली मे 209, प्रतापगढ में 7, राजसमंद 53 सवाई माधोपुर में 17, सिरोही 69, सीकर मे 60, टोंक में 154, उदयपुर में 420 संक्रमित मरीज सामने आये है।
विभाग के अनुसार अब तक दो लाख 54 हजार 533 सैंपल लिए जिसमें से 5906, पाॅजिटिव दो लाख 44 हजार 955 नेगेटिव तथा दो हजार 386 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। इसके अलावा राज्य में कुल एक्टिव केस एक हजार 890, रिकवर केस तीन हजार 068 तथा दो हजार 666 मरीजों को अस्पताल से छुट्टि दे दी गयी है। (वार्ता)