Rajasthan COVID-19 Update: राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या में हुई बढ़ोतरी
राजस्थान में गुरूवार को 38 नये कोरोना मरीज सामने आने साथ ही राज्य में इसकी संख्या बढकर 3355 हो गयी है जबकि इससे अब तक 95 लोगों की मौत हो चुकी है।
जयपुर: राजस्थान में गुरूवार को 38 नये कोरोना मरीज सामने आने केे साथ ही राज्य में इसकी संख्या बढकर 3355 हो गयी है जबकि इससे अब तक 95 लोगों की मौत हो चुकी है।
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य की राजधानी जयपुर में नौ, चित्तौडगढ में 16, पाली में छह, धौलपुर में चार, कोटा में दो तथा उदयपुर में एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 579 पर पहुंची
2 deaths and 38 new #Coronavirus positive cases reported in Rajasthan today. The total number of cases stands at 3355 in the state; death toll at 95: State Health Department pic.twitter.com/uZ0E3ZmQsM
— ANI (@ANI) May 7, 2020
इस बीच राज्य में दो और कोरोना पाॅजिटिव मरीज की मौत हो गयी। इसके साथ ही इस जानलेवा विषाणु से राज्य में अब तक 95 लोगों की मौत हो गयी है।
यह भी पढ़ें |
COVID-19 in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी..
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 182, अलवर में 16, बांसवाडा में 66, बांरा एक, बाडमेंर में तीन, भरतपुर में 116, भीलवाडा में 39, बीकानेर में 38, चित्तौडगढ में 116, चुरू में 14, दौसा 21, धौलपुर मे 21, डूंगरपुर में नौ, हनुमानगढ में 11, जयपुर में 1099, जैसलमेर में 35, झालावाड 45, झुंझुनू में 42, जोधपुर में 812, करौली में चार, कोटा में 223, नागौर में 119, पाली मे 46, प्रतापगढ में चार, राजसमंद छह, सवाई माधोपुर में नौ, सीकर मे आठ, टोंक में 136, उदयपुर में 16 संक्रमित मरीज सामने आये है।
विभाग के अनुसार अब तक एक लाख 39 हजार 580 सैंपल लिए जिसमें से 3355 पाॅजिटिव एक लाख 34 हजार 172 नेगेटिव तथा दो हजार 53 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।(वार्ता)