COVID-19 in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना के 25 नये पॉजिटिव मामले

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के जोधपुर में दस और टोंक में 11 नये कोरोना पोजिटिव सहित गुरूवार को राज्य में 25 नये कोरोना पोजिटिव सामने आये तथा राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1101 हो गयी है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जयपुर: राजस्थान के जोधपुर में दस और टोंक में 11 नये कोरोना पाॅजिटिव सहित गुरूवार को राज्य में 25 नये कोरोना पोजिटिव सामने आये तथा राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1101 हो गयी है।


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार जोधपुर में दस, टोंक में 11 बीकानेर में एक, झुंझुनू में दो तथा अजमेर में एक नये कोरोना पाॅजिटिव सामने आये है। जयपुर में आज एक भी नया पाॅजिटिव नहीं मिलने से फिलहाल राहत मिली हैं। इसके साथ ही जोधपुर में कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 115 तथा टोंक में 71 हो गयी हैं।


विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में छह, अलवर में सात, बांसवाडा में 59, भरतपुर में 20, भीलवाडा में 28, बीकानेर में 35, चुरू में 14, दौसा में 12,. धौलपुर में एक, डूंगरपुर में पांच, जयपाुर में 483, जैसलमेर में 30,, झुंझुनू में 35, जोधपुर में 115, करौली में तीन, पाली में दो, सीकर में दो, टोंक में 71, उदयपुर में चार, प्रतापगढ में दो, नागौर में सात,, कोटाा में 84, झालावाड में 17,, बाडमेर में एक और हनुमानगढ में दो पाॅजिटिव मामले पाये गये हैं।


विभाग के अनुसार अब तक 37 हजार 860 के सैंपल लिए गये, 1101 पाॅजिटिव3 1 हजार 902 नेगेटिव और 157 पाॅजिटिव से नेगेटि बने 82 लोगों को अस्पताल से छुट्टि दे दी गयी हैं। (वार्ता)










संबंधित समाचार