Himachal Election: हिमाचल चुनाव के लिये कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, जनता से कई लुभावने वादे

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस में अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस घोषणापत्र में हिमाचल की जनता से कई लुभावने वादे किये गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हिमाचल के लिये कांग्रेस ने जारी किया प्रतिज्ञा पत्र
हिमाचल के लिये कांग्रेस ने जारी किया प्रतिज्ञा पत्र


नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस में शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र को 'प्रतिज्ञा पत्र-2022 नाम दिया है, जिसमें हिमाचल की जनता से कई लुभावने वादे किये है। कांग्रेस ने इस घोषणापत्र में हर वर्ग को लुभाने की कोशिश की है और युवाओं के लिये बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध कराने का वादा किया है। 

कांग्रेस ने हिमाचल के लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली और महिलाओं के लिये 1500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया है।

कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में कहा है कि उनकी सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में एक लाख युवाओं को रोजगार दिया जायेगा

कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि हमने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी करके दिखाया है, अब हम देवभूमि में परिवर्तन लाने जा रहे हैं।

कांग्रेस ने कि वह हिमाचल प्रदेश के बागवानों, किसानों के जीवन में परिवर्तन लाने जा रही है। हिमाचल प्रदेश डेयरी विकास, पशुपालन, मत्स्य पालन करने वाले किसानों के जीवन में परिवर्तन की तरफ कदम बढ़ा रहा है।










संबंधित समाचार