Politics: कांग्रेस पर शिवराज सिंह चौहान ने लगाया आरोप, कहा..

डीएन ब्यूरो

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस मजदूरों की घर वापसी को लेकर दिखावे की राजनीति कर रही है।

शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान


भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस मजदूरों की घर वापसी को लेकर दिखावे की राजनीति कर रही है।

 

चौहान ने ट्वीट कर कहा ‘स्व. ऋषि कपूर की एक फ़िल्म में गाना था जो मुझे याद आ रहा है, ‘मैं देर करता नहीं, देर हो जाती है..’ ये सटीक बैठता है कांग्रेस के नेता श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी पर। वो विज्ञप्ति जारी कर कह रहे है कि कांग्रेस, श्रमिकों की आवाजाही का खर्च वहन करेगी। आप को यह जानकर हैरानी होगी की हमने अब तक मध्यप्रदेश के 60 हजार से ज़्यादा श्रमिकों को अपने-अपने घरों तक उनका पूरा ख़्याल रखते हुए पहुंचाया है। सिर्फ़ इतना ही नहीं, हमारे यहां के मेहमान श्रमिकों को भी हमने उनके राज्यों में सम्मान सहित भिजवाया है।

मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में आगे कहा ‘वो हम ही थे, जो कोटा में फंसे विद्यार्थियों को अपने खर्चे पर लेकर आए। अब तक एक श्रमिक ट्रेन भी आ चुकी है। आप चाहें तो प्रदेश में अपने विधायकों से बात कर लीजिए। प्रदेश का हर नागरिक यह सच्चाई जानता है कि कौन उनका ख़्याल रखता है और कौन सिर्फ़ दिखावे की राजनीति करता है।(वार्ता)










संबंधित समाचार