कोयला उत्पादन अप्रैल में 8.67 प्रतिशत बढ़कर 7.30 करोड़ टन पर
देश का कोयला उत्पादन इस साल अप्रैल में सालाना आधार पर 8.67 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 7.30 करोड़ टन रहा है।
नई दिल्लील: देश का कोयला उत्पादन इस साल अप्रैल में सालाना आधार पर 8.67 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 7.30 करोड़ टन रहा है।
कोयला मंत्रालय ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘देश का कोयला उत्पादन इस साल अप्रैल में रिकॉर्ड 7.3 करोड़ टन रहा। यह अप्रैल 2022 के 6.72 करोड़ टन के मुकाबले 8.67 प्रतिशत अधिक है।’’
यह भी पढ़ें |
कोयला उत्पादन मई में 7.10 फीसदी बढ़कर 7.62 करोड़ टन हुआ,जानिये पूरा अपडेट
कोल इंडिया लि. का उत्पादन अप्रैल, 2023 में 5.76 करोड़ टन रहा जो एक साल पहले इसी महीने के 5.35 करोड़ टन के मुकाबले 7.67 प्रतिशत अधिक है।
कोयला मंत्रालय ने खदान क्षमता के बेहतर उपयोग के जरिये बाजार में अतिरिक्त कोयला जारी करने का रास्ता साफ किया है। इससे अप्रैल, 2023 में कोयला उत्पादन में 98.8 लाख टन (अस्थायी आंकड़ा) का इजाफा हुआ जो पिछले साल अप्रैल के 84.1 लाख टन के मुकाबले 17.52 प्रतिशत अधिक है।
यह भी पढ़ें |
सरकार का चालू वित्त वर्ष में एक अरब टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य
कुल कोयला आपूर्ति इस साल अप्रैल में 11.76 प्रतिशत बढ़कर 7.19 करोड़ टन रही जो पिछले साल इसी महीने में 8.04 करोड़ टन थी।