UP: यूपी सीएम योगी का आतंक के खिलाफ बड़ा बयान, जानें क्या कहा

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भेड़िये के आतंक को खत्म करने के लिये अधिकारियों संग हाई लेवल की मीटिंग की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 September 2024, 8:40 AM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बहराइच में आदमखोर भेड़ियों और अन्य जिलों में तेंदुओं व बाघ के हमलों की बढ़ती घटनाओं को देख सख्त हो गये हैं। सीएम योगी ने वन विभाग (Forest Department) को किसी भी परिस्थिति में हमलों को रोकने के निर्देश दिये हैं। लखनऊ से पहुंचे बड़े अफसरों ने ऑपरेशन भेड़िये की कमान संभाली है। आस-पास जिले के DFO समेत कई वन अधिकारी को बहराइच (Bahraich) भेजा गया है। भेड़िये को पकड़ने में गोंडा, श्रावस्ती, अयोध्या (Ayodhya), बाराबंकी और रायबरेली (Raebareli) के कई अधिकारी जुटे हुए हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में कहा कि सरकार हर नागरिक के जीवन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे जिले जो कि वन्य जीवों की दृष्टि से संवेदनशील हैं वहां सुरक्षा के सभी इंतजाम किये जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे जिलों में प्रशिक्षित टीम की गश्त बढ़ाई जाए। इसके साथ ही आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाये। 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक
सोमवार शाम मुख्यमंत्री ने बहराइच, पीलीभीत (Pilibhit), श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, हापुड़, सीतापुर, मेरठ, गोंडा, बिजनौर और बरेली के जिलाधिकारियों (DM) व पुलिस कप्तानों एवं वन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर हाल ही के दिनों में घटित तेंदुआ व भेड़िया के हमलों से उपजी स्थितियों की समीक्षा की। बैठक में वन मंत्री, पुलिस महानिदेशक, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव गृह, अपर मुख्य सचिव वन, सभी एडीजी ज़ोन, मण्डलायुक्त मौजूद रहे।

स्थिति को हर हाल में नियंत्रित किया जाये
इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हाल के दिनों में प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आदमखोर भेड़िये या तेंदुए द्वारा हमले किए जाने की घटना देखने को मिली है। इससे जनहानि भी हुई है। इस स्थिति को हर हाल में नियंत्रित किया जाये। उन्होंने कहा कि वन्य जीवों को हर हाल में नियंत्रित करने, पकड़ने का प्रयास किया जाए। इसके लिए तकनीकी सहयोग भी लिया जाये। मुख्यमंत्री ने बिजनौर (Bijnor) और मुरादाबाद दौरे से लौटे वन मंत्री से स्थिति की जानकारी ली। मंगलवार को पीलीभीत और लखीमपुर खीरी का दौरा करने के निर्देश दिए।