इजराइल और फलस्तीन के बीच में दुश्मनी खत्म करने के लिए आगे आया चीन, पढ़ें पूरी डिटेल

चीन के विदेश मंत्री ने अपने इजराइली और फलस्तीनी समकक्षों से कहा कि उनका देश क्षेत्र में मध्यस्थता के अपने नवीनतम प्रयास में दोनों पक्षों के बीच शांति वार्ता को सुविधाजनक बनाने में मदद करने के लिए तैयार है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 April 2023, 7:21 PM IST
google-preferred

बीजिंग: चीन के विदेश मंत्री ने अपने इजराइली और फलस्तीनी समकक्षों से कहा कि उनका देश क्षेत्र में मध्यस्थता के अपने नवीनतम प्रयास में दोनों पक्षों के बीच शांति वार्ता को सुविधाजनक बनाने में मदद करने के लिए तैयार है।

सोमवार को जारी एक बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं को सोमवार को अलग-अलग किए गए फोन में छिन कांग ने इजराइल और फलस्तीन के बीच बढ़ते तनाव पर चीन की चिंता व्यक्त की तथा शांति वार्ता फिर शुरू करने के लिये समर्थन का उल्लेख किया।

पिछले महीने, सऊदी अरब और ईरान ने चीन में राजनयिक संबंधों को बहाल करने के लिए एक समझौता किया। दोनों देशों के संबंध 2016 में टूट गए थे। यह चीन के लिए कूटनीति का एक नाटकीय क्षण था जिसे बीजिंग ने मध्य पूर्व में एक राजनयिक खिलाड़ी होने की अपनी क्षमता के प्रमाण के रूप में पेश किया।

फोन पर हुई बातचीत के बारे में एक बयान में कहा गया कि छिन ने इजराइल की विदेश मंत्री एली कोहेन के साथ अपनी बातचीत में जोर देकर कहा कि सऊदी अरब और ईरान ने बातचीत के जरिए मतभेदों को दूर करने का एक अच्छा उदाहरण पेश किया है।

उन्होंने कोहेन से कहा कि बीजिंग इजराइल और फलस्तीनियों को राजनीतिक साहस दिखाने और शांति वार्ता फिर से शुरू करने के लिए कदम उठाने को प्रोत्साहित करता है। उन्हें उद्धृत करते हुए कहा गया, “चीन इसके लिये सुविधा देने को तैयार है।”

एक दशक से अधिक समय से चले आ रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए इजरायल और फलस्तीनियों ने कोई ठोस शांति वार्ता नहीं की है।

चीनी विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया कि कोहेन ने तनाव कम करने के लिए अपने देश की प्रतिबद्धता व्यक्त की, लेकिन कहा कि समस्या को कम समय में हल करना मुश्किल प्रतीत होता है।

इज़राइल के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि छिन और कोहेन ने मुस्लिम पवित्र महीने “खासकर रमजान के अंतिम दिनों में टेंपल माउंट पर शांति बनाए रखने के महत्व” पर चर्चा की, लेकिन फलस्तीनियों के साथ शांति वार्ता का कोई उल्लेख नहीं किया।

मंगलवार को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने दोनों नेताओं से छिन के संपर्क की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “सही काम करने में कभी देर नहीं होती।”