मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को दी चेतावनी, कहा- आदत सुधार लें नहीं तो हो जाएगा तबादला

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में बढ़ते आपराधिक वारदात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने का जिम्मा खुद अपने हाथों में ले लिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार एक्शन मोड में नज़र आ रहे हैं और इसी कड़ी में योगी ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कहा है कि कानून व्यवस्था के साथ किसी भी हालत में खिलवाड़ नही किया जाएगा। योगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिन लोगों की आदतें नहीं सुधरी हैं उनकी आदतें सुधारने के लिए बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल भी किए जाएंगे।

 

उत्तर प्रदेश पुलिस (फाइल फोटो)

 

योगी ने बताया कि कानून व्यवस्था पहले की तुलना में बहुत सुधरी है लेकिन अभी भी और सुधारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा लेकिन कानून से खिलवाड़ की इजाजत भी किसी को नहीं होगी।

 

मुख्यमंत्री ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस का आचरण कतई ब्रिटिश शासन जैसा नहीं होना चाहिए लेकिन अगर कोई संवेदनशीलता का गलत फायदा उठाने की कोशिश करेगा तो ये चीजें नहीं होने दी जाएंगी।










संबंधित समाचार