Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सभी नगर निगम में खिला कमल, कांग्रेस 0 पर आउट

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत


छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव के नतीजे आ गए हैं। बीजेपी ने नगर निगमों की सभी 10 सीटे जीत ली हैं और कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बीजेपी ने रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, चिरमिरी, धमतरी, राजनांदगांव, अंबिकापुर, जगदलपुर और कोरबा में मेयर का चुनाव जीत लिया है। 

नगर पालिका में किसकी कितनी सीटें

यह भी पढ़ें | Delhi Election: ₹2100 या ₹2500? महिलाओं को कितने रुपये में लुभा सकते हैं नेता, देखिए दिल्ली की महिलाओं ने क्या कहा

49 नगर पालिका में बीजेपी को 35, कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत मिली है. इतना ही नहीं नगर पालिका में आम आदमी पार्टी ने भी अपना खाता खोल लिया है। AAP ने बोदरी की एक सीट पर जीत हासिल की है, जबकि 5 सीटें निर्दलीय के खाते में गई हैं।

नगर पंचायत में किसकी कितनी सीटें

इसके अलावा नगर पंचायत में भी भारतीय जनता पार्टी को भी बड़ी जीत मिली है। नगर पंचायत की 114 सीटों में से बीजेपी ने 81, कांग्रेस ने 22 और बहुजन समाज पार्टी ने 1 सीट पर जीत हासिल की है। वहीं निर्दलीय के खाते में 10 सीटें आई हैं।

यह भी पढ़ें | Jharkhand Election 2024: झारखंड में कांग्रेस पार्टी को लगा बड़ा झटका, दिग्गज नेता BJP में शामिल

बता दें कि छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों के लिए 11 फरवरी को वोटिंग हुई थी

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आया बयान

नगरीय निकाय चुनाव में मिली जीत के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में बहुत अच्छा परिणाम आया है। मैं पुन: समस्त छत्तीसगढ़ के मतदाताओं का आभार व्यक्त करना चाहूंगा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है, मैं प्रदेश की जनता को आश्वस्त करना चाहूंगा कि अटल विश्वास पत्र में हमने जो वादा किया है, उसे निश्चित रुप से शत-प्रतिशत पूरा करेंगे।










संबंधित समाचार