नवी मुंबई के एक इस्पात व्यापारी के साथ 52.82 लाख रुपये की ठगी, मामला दर्ज,जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने नवी मुंबई के एक इस्पात व्यापारी से 52.82 लाख रुपये की कथित रूप से ठगी करने को लेकर ओडिशा के कटक निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नवी मुंबई के एक इस्पात व्यापारी के साथ 52.82 लाख रुपये की ठगी
नवी मुंबई के एक इस्पात व्यापारी के साथ 52.82 लाख रुपये की ठगी


ठाणे, 28 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने नवी मुंबई के एक इस्पात व्यापारी से 52.82 लाख रुपये की कथित रूप से ठगी करने को लेकर ओडिशा के कटक निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस व्यापारी ने पुलिस में शिकायत की है कि अपने आप को स्टील बिक्री एजेंट के रूप में पेश कर आरोपी ने दिसंबर, 2021 में उससे इस्पात खरीदा और ओडिशा में एक कंपनी में उसकी आपूर्ति करवा दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने ओडिशा में किन्हीं अन्य कंपनियों को यह खेप बेच भी दी लेकिन उसने व्यापारी को उससे खरीदे गये इस्पात के बदले पैसे का भुगतान नहीं किया।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि व्यापारी ने जब भुगतान की मांग की तब आरोपी ने शुरू में टाल-मटोल की और बाद में उसे ओडिशा नहीं आने की चेतावनी देते हुए धमकी दी कि उसकी पिटाई करवा दी जाएगी।

अधिकारी ने कहा कि व्यापारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को आरोपी के खिलाफ भादंसं की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया।

भाषा राजकुमार मनीषा

मनीषा










संबंधित समाचार