Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में कैसे हुई महाचूक? ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच में बजा भारत का राष्ट्रगान, देखिये VIDEO

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबले की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान की जगह भारत का राष्ट्रगान बजने का बड़ा मामला सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में देखें पूरा वीडियो

पाकिस्तान में बजा भारत का राष्ट्रगान
पाकिस्तान में बजा भारत का राष्ट्रगान


नई दिल्ली: पाकिस्तान में खेली जा रही चैम्पियंस ट्रॉफी में महाचूक का बड़ा मामला सामने आया है। यहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट मैच की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान की जगह भारत का राष्ट्रगान बजने लगा।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के राष्ट्रगान की बजाये भारत का राष्ट्रगान बजते ही अधिकारी तुरंत हरकत में आये और अधिकारियों ने इसे तुरंत रोक दिया। इसके बाग ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान बजाया गया।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मैच से पहले भारत का राष्ट्रगान बजने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की ओर से यह बहुत बड़ा ब्लंडर इसलिए है क्योंकि टीम इंडिया का न तो कोई मैच पाकिस्तान में हुआ है और ना ही भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का कोई मैच पाकिस्तान में खेलेगी।

टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भी भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद भारत के सभी मैच दुबई में कराने का फैसला ICC की ओर से लिया गया। ऐसे में बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि जब भारत को पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेलना तो भारत का राष्ट्रगान कैसे बज गया?

यह भी पढ़ें | ICC World Cup India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला जारी, टीम इंडिया कर रही बॉलिंग अटैक, जानिये मैच का ताजा अपडेट

पाकिस्तान के इस ब्लंडर के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय यूजर्स ने मजे लेने शुरू कर दिए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर PCB की कार्यशैली अभी तक सवालों के घेरे में रही है।

शुक्रवार को अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले में भी दो बार मैदान पर बिल्ली के आ जाने से खेल को रोकना पड़ा था। यह मैच कराची में खेला गया था। अब भारत का राष्ट्रगान चलने की इस घटना ने मैनेजमेंट पर और भी सवाल खड़े कर दिए हैं।










संबंधित समाचार