Holi Special Songs: होली के जश्न को इस तरह करें सेलिब्रेट, झूमिये बॉलीवुड के इन हिट गानों के साथ, देखें वीडियो लिस्ट
आज पूरा देश होली का त्योहार मना रहा है। रंगो से भारे इस फेस्टीवल को आप बॉलीवुड के इन हिट गानों के साथ सेलब्रेट कर सकते है। ये गाने आपकी होली को और भी रंगीन कर देंगे। देखें गानों की पूरी लिस्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: आज पूरा देश होली का त्योहार मना रहा है। रंगो से भारे इस फेस्टीवल को आप बॉलीवुड के इन हिट गानों के साथ सेलब्रेट कर सकते है। यकिन मानिए बॉलीवुड आपको होली पर डांस और म्यूजिक को लेकर निराश नहीं करेगा। ये गाने आपकी होली को और भी रंगीन कर देंगे।
होली को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में दो दिनों तक मनाया जाता है। इस साल छोटी होली 17 मार्च गुरुवार को है, जबकि होली 18 मार्च को मनाई जाएगी।
रंग बरसे (सिलसिला)
'रंग बरसे' होली का आइकोनिक सेलिब्रेशन सॉन्ग है। भारत में होली का त्योहार इस गाने के बिना पूरी तरह से अधूरा है। 1981 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सिलसिला' के इस पॉपुलर गाने में बिग बी अमिताभ बच्चन, अपनी पत्नी जया बच्चन, शशि कपूर, संजीव कुमार और रेखा के साथ होली मनाते हुए दिखाई देते हैं।
यह भी पढ़ें |
Happy Holi: कोरोना की वजह घर पर बैठ कर मना रहे हैं होली, तो ये फिल्में देंगी आपका साथ
बलम पिचकारी (ये जवानी है दीवानी)
ये सॉन्ग हमारी लिस्ट का पहला पार्टी वेयर सॉन्ग है। जो होली सेलिब्रेशन के माहौल में जान फूंकने का काम करता है। साल 2013 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के सॉन्ग बलम पिचकारी में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण अपने दोस्तों के साथ सुबह से लेकर रात तक होली खेलते हुए दिखाई देते है।
बद्री की दुल्हनिया (बद्रीनाथ की दुल्हनिया)
वरुण धवन और आलिया भट्ट की सुपरहिट फिलम 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' के इस टाइटल सॉन्ग पर हर किसी के पैर अपने आप नाचने को मजबूज हो जाएंगे। इस गाने को देव नेगी, नेहा कक्कड़ और मोनाली ठाकुर ने गाया है और लिरिक्स शब्बीर अहमद ने दिए हैं।
यह भी पढ़ें |
श्री खाटू श्याम जी श्याम बाबा
डू मी ए फेवर लेट्स प्ले होली (वक्त)
अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'वक्त' का पॉपुलर होली सॉन्ग मूड में आने वाले बेहतरीन गानों में से एक है। हम तो आपसे कहेंगे कि इस खास मौके पर आप भी सॉन्ग 'डू मी ए फेवर लेट्स