सीबीआई ने जासूसी मामले में पत्रकार, पूर्व नौसेना कमांडर के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने स्वतंत्र पत्रकार विवेक रघुवंशी और नौसेना के पूर्व कमांडर आशीष पाठक के खिलाफ रक्षा संबंधी संवेदनशील जानकारी कथित तौर पर गुप्त रूप से हासिल करने और उसे विदेशी खुफिया एजेंसियों के साथ साझा करने के मामले में बुधवार को आरोपपत्र दाखिल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सीबीआई (फाइल)
सीबीआई (फाइल)


नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने स्वतंत्र पत्रकार विवेक रघुवंशी और नौसेना के पूर्व कमांडर आशीष पाठक के खिलाफ रक्षा संबंधी संवेदनशील जानकारी कथित तौर पर गुप्त रूप से हासिल करने और उसे विदेशी खुफिया एजेंसियों के साथ साझा करने के मामले में बुधवार को आरोपपत्र दाखिल किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सीबीआई ने यहां एक विशेष अदालत के समक्ष दाखिल अपने आरोपपत्र में शासकीय गोपनीयता अधिनियम के कथित उल्लंघन और संबंधित अपराधों में रघुवंशी और पाठक को आरोपी के रूप में नामित किया है।

यह भी पढ़ें | बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया

रघुवंशी और पाठक को 16 मई को गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने मामला दर्ज करने के बाद कहा था, ‘‘यह आरोप लगाया गया है कि आरोपी (रघुवंशी) और उनके सहयोगी (पाठक) जो वर्तमान में एक (निजी) फर्म के साथ काम कर रहे हैं, उनके पास भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों से संबंधित गोपनीय दस्तावेज थे।’’

सीबीआई ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से जांच हाथ में ली, जो पिछले साल सितंबर से रघुवंशी पर नजर रख रही थी जब उसने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें | सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में रोल्स-रॉयस, अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

 










संबंधित समाचार