सावधान! कोरोना महामारी के बाद देश में बढ़ी गुर्दा रोगियों की संख्या, जानिये क्या बोले विशेषज्ञ

डीएन ब्यूरो

डॉ. राज मांडोत ने कोरोना पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि कोरोना रोग के चलते 2020 से पूर्व देश में जितने गुर्दा रोगी थे उनमें से अब आधे रह गये हैं वहीं कुछ प्रतिशत नये रोगियों का बढ़ा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डॉ. राज मांडोत, गुर्दा रोग विशेषज्ञ (फाइल फोटो)
डॉ. राज मांडोत, गुर्दा रोग विशेषज्ञ (फाइल फोटो)


चित्तौड़गढ: प्रख्यात गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. राज मांडोत ने कोरोना पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि कोरोना रोग के चलते 2020 से पूर्व देश में जितने गुर्दा रोगी थे उनमें से अब आधे रह गये हैं वहीं कुछ प्रतिशत नये रोगियों का बढ़ा है।

यह भी पढ़ें | Corona Update: देश में कोरोना मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोतरी, दोगुने हुए मामले

डॉ. मांडोत ने आज यहां आयोजित होने वाले निःशुल्क गुर्दा रोग परामर्श शिविर से पूर्व पत्रकारों को बताया कि देश में 55 वर्ष की आयु से अधिक वाले कुल गुर्दा रोगियों में से आधे से अधिक को कोरोना ने मौत की नींद सुला दिया

यह भी पढ़ें | लोकमत टाइम्स में छाया डाइनामाइट न्यूज़

जिसके चलते देश में गुर्दा रोगियों की संख्या में कमी आई है लेकिन साथ ही पोस्ट कोविड के चलते अब देश में गुर्दा रोगियों की संख्या बढ़ी है जिसमें अब ज्यादातर 40 वर्ष की आयु के व्यक्ति है। और इसी वजह से कई कोरोना रोगियों को पोस्ट कोविड बीमारियों में से गुर्दा से संबंधित बीमारियां भी हो गई है जिसका उन्हें पता ही नहीं है। (वार्ता)










संबंधित समाचार