Corona in Rajasthan: राजस्थान में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले, जानें ताजा आंकड़े

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलवर में भी कोरोना का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



अलवरः जिले में कोरोना का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को टपूकड़ा निवासी एक महिला गुरुग्राम में हुई कोरोना जांच रिपोर्ट के बाद पॉजीटीव मिली है। महिला गुरुग्राम में अपने इलाज के लिए गई थी और वंहा कोरोना जांच में पॉजिटिव आई है।

यह भी पढ़ेंः देखिये, मजदूरों की मौजूदगी में कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चारों तरफ हाहाकार

गुरुग्राम में एक हॉस्पिटल में महिला भर्ती है और परिवार के सदस्यों की जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद तिजारा उपखंड अधिकारी, नायब तहसीदार, चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद विजय मौके पर पहुंचे। महिला के निवास और गली को सील कर दिया गया है। अलवर में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 52 पहुंच चुकी हैं।

बता दें कि पूरे राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को कोरोना के 144 नए मामले सामने आए। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7680 पहंच गया। वहीं, जयपुर में दो लोगों की मौत भी हो गई। जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 172 पहुंच गया।










संबंधित समाचार