बालिका विद्यापीठ की पूर्व सचिव की हत्या कांड में अनिल शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बिहार स्थित शिक्षण संस्थान बालिका विद्यापीठ के पूर्व सचिव शरद चंद की हत्या के आठ साल पुराने मामले में आम्रपाली समूह के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनिल शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बिहार स्थित शिक्षण संस्थान बालिका विद्यापीठ के पूर्व सचिव शरद चंद की हत्या के आठ साल पुराने मामले में आम्रपाली समूह के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनिल शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
सीबीआई ने यह कार्रवाई पटना उच्च न्यायालय द्वारा पिछले महीने जारी किए गए आदेशों पर की है।
यह भी पढ़ें |
बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया
सीबीआई ने अपनी प्रक्रियाओं के अनुसार, बिहार के लखीसराय पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी की जांच अपने हाथ में ले ली है।
बैंक धोखाधड़ी के कई आरोपों का सामना कर रहे शर्मा पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। उनके साथ लखीसराय के प्रवीण सिन्हा, श्याम सुंदर प्रसाद, राजेंद्र सिंघानिया, शंभु शरण सिंह और बालिका विद्यापीठ की तत्कालीन प्राचार्य अनीता सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें |
निठारी कांड में सुरेंद्र कोली और मोनिंदर सिंह को फांसी की सजा
लखीसराय स्थित बालिका विद्यापीठ के तत्कालीन सचिव चंद शिक्षण संस्थान में ही रहते थे और उनकी दो अगस्त, 2014 को सुबह लगभग 6:30 बजे अपने आवास के बरामदे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि संस्था की जमीन और संपत्ति हड़पने के लिए रची गई आपराधिक साजिश के तहत यह हत्या की गई।