DN Exclusive: महराजगंज के नौतनवा में ईडी की छापेमारी में बड़ा खुलासा, क्या है Raid का असली कारण, जानिये डाइनामाइट न्यूज़ पर

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में नौतनवा निवासी कपड़ा व्यवसायी के घर गुरुवार की सुबह सात बजे से देर रात तक ईडी की टीम छापेमारी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पूरी खबर डायनामाइट न्यूज़ पर



नौतनवां (महराजगंज): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम करीब 14 घंटे की पूछताछ के बाद गुरूवार रात नौ बजे कपड़ा व्यवसायी को नोटिस और आवश्यक दिशा निर्देश देकर वापस लौट गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम द्वारा छापेमारी में जो बात छनकर सामने आई है, उसके अनुसार उत्तर प्रदेश के नोएडा के मूल निवासी एक जालसाज द्वारा चेन्नई में रहकर एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट के जरिये उससे एक करोड़ रुपये की वसूली की गई थी।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में ईडी की छापेमारी से हड़कंप, व्यापारी के यहां रेड, अफरा तफरी और जानिये पूरा अपडेट

बताया जाता है कि यह रकम जालसाज द्वारा अलग अलग किस्तों में विभिन्न लोगों के खातों में स्थानांतरित किया गया था। इन्हीं में से गणेश मद्धेशिया के फर्म के बैंक खाते में भी करीव एक माह पूर्व सात लाख रुपयों की रकम पहुंची थी।

प्रवर्तन निदेशालय के अधीक्षक रवि गौतम के नेतृत्व में पहुंची टीम ने बैंक खाता एवं उससे जुड़े तमाम दस्तावेजों को खंगालने के बाद 13 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की।

यह भी पढ़ें | यूपी से दिल्ली तक बनारस के कारोबारी के 12 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, 2000 करोड़ के फ्रॉड का मामला

गणेश मद्धेशिया का मोबाइल जब्त करते हुए उन्हें नोटिस देकर जरूरी दस्तावेज के साथ तीन दिन बाद चेन्नई में पहुंचने की नसीहत दी है। चेन्नई में दस्तावेजों की गहन जांच एवं पूछताछ के बाद सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार