जनता से मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता का आह्वान, पढ़ें पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

अरुणाचल प्रदेश के गृह मंत्री बामांग फेलिक्स ने सोमवार को राज्य की जनता से अपील की कि वह मादक पदार्थ के खिलाफ लड़ाई में एकजुट रहे। उन्होंने कहा कि केवल जागरुकता फैलाने से इस समस्या का अंत नहीं किया जा सकता, जब तक कि इसके खिलाफ ठोस प्रयास नहीं किये जाते।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अरुणाचल प्रदेश के गृह मंत्री बामांग फेलिक्स
अरुणाचल प्रदेश के गृह मंत्री बामांग फेलिक्स


ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के गृह मंत्री बामांग फेलिक्स ने सोमवार को राज्य की जनता से अपील की कि वह मादक पदार्थ के खिलाफ लड़ाई में एकजुट रहे। उन्होंने कहा कि केवल जागरुकता फैलाने से इस समस्या का अंत नहीं किया जा सकता, जब तक कि इसके खिलाफ ठोस प्रयास नहीं किये जाते।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूर्वोत्तर क्षेत्र युवा अयोग (एनईआरवाईसी)की ओर से मादक पदार्थ रोधी अभियान की शुरुआत करते हुए मंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी धार्मिक निष्ठा से ऊपर उठकर मानवीय आधार पर मादक पदार्थ के खिलाफ मिलकर काम करना चाहिए।

उन्होंने आयोग को सुझाव दिया कि वह इस अभियान में परिणामोन्मुखी दृष्टिकोण अपनाए।

इस अभियान को एनईआरवाईसी द्वारा ईटानगर ‘डाइअसीज (धर्म प्रदेश)’ के साथ मिलकर चलाया जा रहा है। कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ नॉर्थ इंडिया के आधिकारिक युवा संगठन का नाम है-एनईआरवाईसी।

 

 










संबंधित समाचार