Bureaucracy:राजस्थान में चुनाव से पहले तबादलों का दौर जारी, एक बार फिर IAS और IPS अफसरों का ट्रांसफर

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पांच अधिकारियों के तबादले किये गये।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राजस्थान में एक आईएएस और पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले
राजस्थान में एक आईएएस और पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले


जयपुर:  राजस्थान में शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पांच अधिकारियों के तबादले किये गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अविचल चतुर्वेदी को जल जीवन मिशन के निदेशक पद से अलवर के जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट पद पर तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: राजस्थान में 17 IAS अधिकारियों के तबादले

इसी तरह भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी डॉ राजीव पचार को हनुमानगढ़ का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पचार जयपुर (ग्रामीण) में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे। आईपीएस शांतनु कुमार सिंह को जयपुर (ग्रामीण) का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। कुमार पुलिस अधीक्षक (एटीएस) के पद पर कार्यरत थे।

भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो में पुलिस अधीक्षक (प्रथम) के पद पर कार्यरत योगेश दाधीच को भिवाड़ी तथा पुलिस अधीक्षक (एसओजी जयपुर) आलोक श्रीवास्तव को डीडवाना-कुचामन का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं डीडवाना कुचामन के पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत को चूरू का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, 67 IAS अफसरों के तबादले, 8 जिलों के DM बदले गए

उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बुधवार को भिवाड़ी, हनुमानगढ़ व चूरू के जिला पुलिस अधीक्षक तथा अलवर के जिला कलेक्टर को कार्यमुक्त कर दिया गया था। उपरोक्‍त तबादलों के तहत इन पदों पर नए अधिकारी लगाए गए हैं।

 










संबंधित समाचार