Bureaucracy: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS और IPS के तबादले, 13 जिलों के डीएम और 5 जिलों के एसपी बदले गये
बिहार की नीतीश सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिये है। राज्य में 13 जिलों के डीएम और 5 जिलों के एसपी को बदल दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटना: बिहार की नीतीश सरकार ने राज्य की अफसरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए कई आईएएस और आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। राज्य में 13 जिलों के डीएम बदल दिये गये हैं। 25 आइएएस अफसरों के विभाग भी बदले गए हैं। इसके साथ ही 5 जिलों के पुलिस कप्तानों को बदल दिया गया है।
बिहार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में इन तबादलों की अधिसूचना बीती देर रात जारी की।
जिलाधिकारियों की तबादला सूची
यह भी पढ़ें |
Bureaucracy: बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS अधिकारियों के तबादले, देखिये पूरी लिस्ट
1) बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा मधुबनी के डीएम
2) बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक श्रीकांत शास्त्री किशनगंज के डीएम
3) भोजपुर के डीएम रौशन कुशवाहा बेगूसराय के डीएम
4) वैशाली की डीएम उदिता सिंह नवादा की डीएम
5) नवादा के डीएम यशपाल मीणा वैशाली के डीएम
6) बांका के डीएम सुहर्ष भगत को पूर्णिया का डीएम
7) समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार भोजपुर के डीएम
8) शेखपुरा की डीएम इनायत खान अररिया की डीएम
9) जेल आइजी मनेश कुमार मीणा सीतामढ़ी के डीएम
10) ग्रामीण विभाग के सयुक्त सचिव सावन कुमार शेखपुरा के डीएम
11) पटना के डीडीसी रिची पांडेय जहानाबाद के डीएम
12) संयुक्त सचिव खान अंशुल कुमार बांका के नए डीएम
13) नार्थ बिहार पावर कंपनी के एमडी मुकुल कुमार गुप्ता शिवहर के डीएम
पुलिस अधिकारियों के तबादले
1) हिमांशु शंकर त्रिवेदी अरवल के नये एसपी
2) अरविंद कुमार गुप्ता बने बिहार पुलिस अकादमी के सहायक निदेशक
3) धूरत सायली सावलाराम को पदस्थापन की प्रतीक्षा में बिहार पुलिस मुख्यालय भेजा गया
4) मधुबनी के एसपी सत्य प्रकाश बने बांका के एसपी
5) अरवल के एसपी राजीव रंजन अब गृह रक्षा वाहिनी मुख्यालय में समादेष्टा का पद संभालेंगे
6) गौरव मंगला बने नवादा के नये एसपी
7) लखीसराय के एसपी सुशील कुमार बने मधुबनी के एसपी
8) आर्थिक अपराध इकाई में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार बने लखीसराय के नए एसपी
यह भी पढ़ें |
#Welcome2021: नए साल पर बिहार में 12 IAS और 13 IPS का तबादला, लिपि सिंह को सहरसा की कमान, पूरी लिस्ट
भागलपुर के पूर्वी क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सुजीत कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे गये हैं।