Bureaucracy: बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS अधिकारियों के तबादले, देखिये पूरी लिस्ट

डीएन ब्यूरो

बिहार की व्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल हुआ है। बिहार सरकार ने कई IAS अफसरों का तबादला किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


पटना: बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने बुधवार देर रात को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के कई अफसरों का तबादला कर दिया। सरकार ने देर रात 14 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 IAS अफसरों का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कार्मिक विभाग ने 14 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादलों का निर्देश जारी कर दिया है। 

बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, 1992 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक कुमार सिंह को राज्य के राजस्व विभाग और भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव (एसीएस) बनाया गया है। वे फिलहाल बिहार सहकारिता विभाग में एसीएस के पद पर तैनात थे।

आईएएस अधिकारी परमार रवि मनुभाई को राज्य के मुख्य सतर्कता आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।  आनंद किशोर को नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

आईएएस अधिकारी संतोष कुमार मल्ल को बिहार सहकारिता विभाग का प्रधान सचिव, अनुपम कुमार को संसदीय कार्य विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार की जिम्मादारी मिली है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 IAS और 7 PCS का हुआ तबादला, देखिए पूरी लिस्ट 

आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र सिंह को सामान्य प्रशासन विभाग के सतर्कता आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 










संबंधित समाचार