Beauty Tips: जूते चमकाने से लेकर हेयरस्टाइल तक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं Body Lotion, जानें कैसे

डीएन ब्यूरो

अक्सर हम Body Lotion का इस्तेमाल अपनी शरीर को मॉइश्चर देने के लिए करते हैं। पर इसका इस्तेमाल आप कई चीजों के लिए भी कर सकते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए कैसे..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः बॉडी लोशन हम गर्मियों और सर्दियों दोनों मौसम में करते हैं। पर इसके अलावा बॉडी लोशन का इस्तेमाल कई सी चीजों के लिए किया जा सकता है। जानें यहांः

1. बॉडी लोशन का इस्तेमाल आप जूतों को चमकाने के लिए भी कर सकते हैं।  इसके लिए हल्का बॉडी लोशन जूतों पर लगाएं और कपड़े से इसे धीरे-धीरे पॉलिश की तरह एक समान तरीके में जूतों पर रगड़ें।

यह भी पढ़ें | रंग बताते हैं आपके बच्चों का व्यक्तित्व

2. इस समय लॉकडाउन में सारे पार्लर बंद हैं, ऐसे में वैक्सिंग करना में दिक्कत हो रही है। ऐसे में आप चाहें तो घर पर ही बॉडी लोशन के इस्तेमाल से हेयर रिमूव कर सकते हैं। हाथ-पैर या अंडरआर्म के बाल हटाने से पहले इन हिस्सों पर बॉडी लोशन लगाएं और फिर रेजर से इसे हटाएं। इससे स्किन सॉफ्ट भी रहेगी।

3. अगर आपके भी उंगली में काफी कोइ रिंग फंस जाए, तो बॉडी लोशन लें और इसे रिंग वाले हिस्से में लगाएं। इसके बाद रिंग को निकालें।

यह भी पढ़ें | चीन: हाथी दांत की तस्करी में गिरावट










संबंधित समाचार