Crime in UP: बलिया में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, डबल मर्डर से मची सनसनी
यूपी के बलिया में गुरुवार को दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष की बड़ी वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बलिया: यूपी के बलिया में खूनी संघर्ष का एक मामला सामने आया है। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में बुधवार रात करीब आठ बजे एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर धावा बोल दिया। हमलावरों ने खाना खाकर बैठे लोगों पर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें परिवार के चाचा-भतीजा की मौत हो गई जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।

मामला सिकंदरपुर के खरीद गांव का है। मृतक की पहचान पंकज यादव (24) पुत्र अक्षय कुमार और अनिल यादव (42) पुत्र कोमल यादव के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के खरीद गांव में रामजीत यादव व मोतीचंद यादव के बीच वर्षों से जमीनी विवाद चला आ रहा है। बुधवार की रात करीब आठ बजे रामजीत यादव पक्ष के सदस्यों ने दूसरे पक्ष के भवानी मंदिर खरीद गांव स्थित घर पर हमला कर घायल कर दिया।
यह भी पढ़ें |
बलिया: जनता की शिकायतों पर आग बबूला हुए मंत्री, खुद थाने पहुंचकर एसओ की ली क्लास
हमले में घायल लोगों की पहचान मोती चंद यादव (60) पुत्र इंद्रदेव, तथा गीता देवी (55) पत्नी अक्षय कुमार के रुप में हुई है।

पुलिस ने हमले के बाद गम्भीर रूप से घायलों को सीएचसी सिकन्दरपुर पहुँचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां से भी सभी को रेफर कर दिया गया। जिसमें पंकज यादव की रास्ते में जाते वक्त मौत हो गई। जबकि अनिल यादव की इलाज के दौरान मऊ अस्पताल में मौत हो गए। वही गीता देवी व मोती चंद का इलाज मऊ में चल रहा है।
मामले के बाबत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में दो पक्षों में वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है। दिवाली जमीन पर कोर्ट द्वारा स्टे भी था। इसको लेकर कुछ महीने पहले भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया था और चार्जशीट भी लगाई गई थी।
बुधवार की रात मोती चंद के परिवार के सदस्य खाना खाकर बैठे हुए थे, तभी रामजीत यादव पक्ष के लोगों ने हमला बोलकर चार लोगों को घायल कर दिया। जिसमें पंकज यादव एवं अनिल यादव की मौत हो गई। जबकि मोतीचंद एवं गीता देवी गंभीर रूप से घायल हैं।
यह भी पढ़ें |
बलिया: बीएसपी विधायक से माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम ने मांगी एक करोड़ की रंगदारी
पुलिस ने बताया कि चाचा भतीजे के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया है। इस मामले में पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।