Budget Session: संसद में BJP MP बोले- पुरानी ‘देसी दारू’ की तरफ लौटना होगा, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में बुधवार को भाजपा सांसद ने लोकसभा में एक गजब बात कह डाली। उन्होंने‘देसी दारू’ की तरफ लौटने की वकालत की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भाजपा सांसद धर्मवीर सिंह (फाइल फोटो)
भाजपा सांसद धर्मवीर सिंह (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में बुधवार को चर्चा के दौरान भाजपा सांसद ने लोकसभा में एक गजब बात कह डाली। भाजपा सांसद ने देश में नकली शराब से होने वाली मौतों को रोकने के लिये पुरानी ‘देसी दारू’ की तरफ लौटने का सुझाव दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भिवानी-महेंद्रगढ़ से भाजपा के लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह ने लोकसभा में सरकार को सुझाव दिया कि नकली शराब से होने वाली मौतों को रोकना है तो फिर से उसी पुरानी ‘देसी दारू’ की तरह लौटना होगा तो जौ, अंगूर और गन्ने के रस से बनती थी।

उन्होंने कहा कि ऐसा करने से किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी।

यह भी पढ़ें | Parliament: राज्यसभा से पीएम मोदी दिये जवाब, जानिये संबोधन की बड़ी बातें

हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ से लोकसभा सदस्य ने सदन में शून्यकाल के दौरान नकली शराब का मुद्दा उठाया।

उन्होंने कहा कि नकली शराब पीने से बहुत लोगों की मौत हो जाती है। भाजपा सांसद ने कहा कि नकली शराब बड़ी समस्या है, इससे देश के कई क्षेत्र जूझ रहे हैं।

सिंह का कहना था, ‘‘पहले ‘दारू-दवाई’ बोलते थे, जो जौ, अंगूर, गन्ने के रस और पेड़-पौधे से बनती थी। दोबारा उसी दारू को बनाया जाए।’’

यह भी पढ़ें | लोकसभा में आज पेश होगा ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल, BJP-कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

उन्होंने कहा कि सरकार इसकी अनुमति दे क्योंकि इससे किसान की आमदनी भी दो गुना, तीन गुना बढ़ जाएगी।

भाजपा सांसद ने कहा कि इससे नकली शराब बनाने वालों पर भी रोक लग सकेगी।










संबंधित समाचार