Bihar: कोरोना के कारण नहीं मिलेगी किसी तरह की छूट, बकरीद और सावन के महीने को लेकर नई गाइडलाइन जारी

डीएन ब्यूरो

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बिहार सरकार ने लोगों को किसी भी तरह की छूट देने से इनकार कर दिया है। बकरीद पर सामूहिक नमाज पढ़ने और सावन के महीने में लोगों के मंदिरों में जाने को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

नई गाइडलाइन जारी (फाइल फोटो)
नई गाइडलाइन जारी (फाइल फोटो)


पटनाः बकरीद और श्रावणी मेले से पहले कोविड गाइडलाइन में बिहार के लोगों को कोई नई छूट नहीं मिलने वाली है। कल बकरीद मनाई जाने वाली है, इस दौरान प्रशासन ने अपील की है कि इसे घरों में ही रहकर मनाया जाए।

प्रशासन ने इस सम्‍बन्‍ध में जारी अपने आदेश में कहा कि बकरीद को शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएं। भीड़ नहीं होने दें तथा कोविड 19 के मानक का पालन जरूर करें। सोमवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आयोजित करने को कहा गया।

वहीं दूसरी ओर सावन में लगने वाले मेले पर भी पाबंदी लगाई गई है। कोरोना की गाइडलाइन को देखते हुए सार्वजनिक मेले या समारोह पर अभी पाबंदी जारी रहेगी। साथ ही मंदिरों में कांवर लेकर जाने पर भी मनाही है। शिवालयों में पहली सोमवारी से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है।

बता दें की कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने  6 अगस्त तक लॉकडाउन से संबंधित निर्देश दिया गया है, जिसमें सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेलकूद, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन तथा सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजन पर प्रतिबंध लगाया गया है।










संबंधित समाचार