Bihar News: स्कूल में गुरुजी को पिस्तौल लहराना पड़ा मंहगा, Video हुआ वायरल
बेगूसराय में सरकारी टीचर ने गजब कारनामा दिखाया है। इसके बाद हड़कंप मच गया। वीडियो वायरल पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक द्वारा हथियार लहराने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जा रहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बीईओ को 24 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। इससे पहले बीईओ ने स्थल जांच कर रिपोर्ट सौंपी थी।
वीडियो वायरल से हड़कंप
यह भी पढ़ें |
Bihar Crime: बाजार गई युवती अचानक गायब.. परिवार में कोहराम, जांच में जुटी पुलिस
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, स्थल जांच के आधार पर पदाधिकारी ने शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है और कहा है कि यह कार्य शिक्षण कार्य के अनुरूप नहीं है। साथ ही किसी अप्रिय घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई या निलंबन की कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए। आरोपी शिक्षक का नाम विक्की कुमार है जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
जांच करने पहुंचे बीईओ
यह भी पढ़ें |
Bihar Poltics: विधानसभा में कानून-व्यवस्था को लेकर हंगामा, इन मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार को घेरा
दरअसल, गुरुवार को तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र के बुनियादी विद्यालय में एक शिक्षक द्वारा हथियार लहराने का वीडियो कई सोशल मीडिया पर देखा गया था। वायरल वीडियो के आधार पर जांच का आदेश दिया गया था। घटना के संबंध में बीईओ ने बताया कि उन्हें भी घटना की जानकारी मिली है। मौके पर मामले की जांच की गई। जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को दे दी गई है। जांच करने पहुंचे बीईओ रामउदय महतो ने बताया कि शिक्षक विक्की सिंह के अभद्र व्यवहार के कारण उनका स्थानांतरण मध्य विद्यालय ताजपुर से बुनियादी विद्यालय बजलपुरा कर दिया गया है। घटना को लेकर शुक्रवार से ही इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। बीईओ ने कहा कि विभाग उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रहा है, क्योंकि शिक्षा के मंदिर में शिक्षक का ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।