जानिये, कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार के इन 19 जिलों का ताजा हाल
देश के साथ-साथ बिहार में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढते जा रहे है। बिहार के इन 19 जिलों में कोरोना के नये मामलों को लेकर पढिये यह ताजा अपडेट..
पटना: बिहार के 19 जिलों में कोरोना के 90 पॉजिटिव मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3275 हो गई।
यह भी पढ़ें |
Bihar Corona Update: बिहार में लगातार बढ़ती जा ही कोरोना के मरीजों की संख्या, आंकड़े चिंताजनक
स्वास्थ्य विभाग की शुक्रवार दोपहर में जारी की गई गुरुवार देर रात की जांच रिपोर्ट में सबसे अधिक जहानाबाद में 19 संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद शेखपुरा जिले में 18, गोपालगंज में आठ, मधुबनी में सात, समस्तीपुर में छह, पूर्णिया में पांच, जमुई और भोजपुर में चार-चार, खगड़िया, लखीसराय और गया में तीन-तीन, औरंगाबाद और बांका में दो-दो तथा मुंगेर, वैशाली, सारण, पटना, नवादा और बक्सर में एक-एक पॉजिटिव समेत कुल 90 मरीजों के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई है। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Bihar Corona Update: बिहार में लगातार बढ़ती जा ही कोरोना के मरीजों की संख्या, आंकड़े चिंताजनक