बिहार के मंत्री ने अपनी जान को खतरा होने की आशंका जतायी

डीएन ब्यूरो

बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अपनी जान को खतरा होने की आशंका जताई है।

मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव (फाइल)
मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव (फाइल)


गया: बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अपनी जान को खतरा होने की आशंका जताई है।

मंत्री द्वारा गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को लिखे पत्र के आधार पर जिला पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

मंत्री ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से कहा, “मैं एसएसपी (गया) का आभारी हूं कि मेरे पत्र के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। मेरी जान को खतरा है...मुझे मारा जा सकता है..मैं उन लोगों को जानता हूं जो मुझे मारना चाहते हैं...संदिग्ध ने मुझे मारने के लिए 11 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है।’’

यादव ने कहा, “उसने (संदिग्ध ने) ‘कॉन्ट्रैक्ट किलर’ (सुपारी लेने वाले) की मदद से मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को मारने की धमकी दी है। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर ली है और मुझे आश्वासन दिया गया है कि उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसमें जाति का कोंण भी शामिल है।’’

एसएसपी (गया) आशीष भारती ने संवाददाताओं से कहा, “मंत्री द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर, धनवंत सिंह नामक व्यक्ति के खिलाफ रामपुर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आगे की जांच की जा रही है।’’

 










संबंधित समाचार