Site icon Hindi Dynamite News

बिहार: पटना के पॉल होटल में लगी भीषण आग, 6 की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल, रेस्क्यू जारी

बिहार की राजधानी पटना में रेलवे जंक्शन के पास स्थित पाल होटल में भयानक आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार: पटना के पॉल होटल में लगी भीषण आग, 6 की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल, रेस्क्यू जारी

पटना: बिहार के पटना स्टेशन के पास स्थित पाल होटल में गुरुवार को भीषण अग्निकांड हो गया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई, वहीं 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। घायलों का इलाज पटना के अलग-अलग अस्पालों में चल रहा है। होटल में लगी आग के बाद 45 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है। 38 लोगों का इलाज पटना के PMCH में जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पॉल होटल में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। होटल में फंसे लोगों को बचाने के लिए प्रयास किए जाने लगे। होटल की बिल्डिंग में लगी आग बुझाने और नजदीक की अन्य इमारतों को उससे बचाने की कोशिश की जाने लगी। हवा के साथ आग की बढ़ती लपटों से लोग डरे हुए थे। 

घटना पटना स्टेशन के पास स्थित पाल होटल की है।

फायर ब्रिगेड की टीम को आग पर काबू पाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को घंटों वक्त देना पड़ा। डीजी अग्निशमन शोभा अहोतकर भी घटना के बाद मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग काफी भयावह इसलिए भी थी क्योंकि तेज हवा चल रही थी। आसपास के इलाके में आग न फैले इसके लिए एहतियात के तौर पर बिजली काट दी गई थी।

पटना के कोतवाली थाना अंतर्गत हुए इस हादसे को लेकर पटना में काफी देर तक अफरातफरी मची रही। आग पर काबू पाये जाने के बाद फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। मालूम हो कि अगलगी की इस घटना में कई लोग बिल्डिंग में फंसे थे, जिनको हाइड्रोलिक क्रेन और दमकल की गाड़ी से नीचे उतारा गया। फायर ब्रिगेड की पांच बड़ी गाड़ियां मौके पर हैं। बिल्डिंग में फंसे कुछ लोगों को जब निकाला गया था तो वो उस वक्त मूर्छित यानी बेहोश हो गए थे। कई लोग आग में फंसे थे जिनको बमुश्किल बचाया गया।

रेस्क्यू टीम को लीड कर रहे फायर सर्विसेज के कमांडेंट मनोज कुमार ने मीडिया से बताया कि हाईडोलिक प्लेटफॉर्म की वजह से आग को काबू पाया गया। अगर यह नहीं होता तो खतरे का प्रभाव और अधिक होता।

मौके पर मौजूद पुलिस और अग्निशमन के अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।
 

Exit mobile version