Generative AI डील को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, पढ़ें पूरी डिटेल

डीएन ब्यूरो

देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को अगली दो तिमाहियों में जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित सौदे होने की उम्मीद है, हालांकि इनका आकार बहुत बड़ा नहीं होगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ( टीसीएस) को अगली दो तिमाहियों में जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित सौदे होने की उम्मीद है, हालांकि इनका आकार बहुत बड़ा नहीं होगा।

टीसीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक के कृतिवासन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ को एक साक्षात्कार में बताया कि ये सौदे एक अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें | क्या भारत और अमेरिका को AI सेक्टर में मिलकर करना चाहिये, जानने के लिए पढ़ें ये पूरी रिपोर्ट

कृतिवासन ने कहा, ‘‘प्रत्येक संगठन कई सौदे करेगा, लेकिन जेनरेटिव एआई में बहुत बड़ा सौदा नहीं हो सकता है।’’ उन्होंने कहा कि इस समय हर संगठन नयी तकनीक को अपनाना चाह रहा है।

उन्होंने कहा कि टीसीएस इस क्षेत्र में आमूलचूल बदलाव की तैयारी कर रही है। कंपनी ने बुधवार को जनरेटिव एआई के बारे में एक लाख सहयोगियों को प्रशिक्षित करने की घोषणा की थी।

उन्होंने कहा कि संगठनों पर बड़ा प्रभाव तभी दिखाई देगा, जब वे व्यापक कार्यक्रम शुरू करेंगे और प्रायोगिक आधार पर कुछ कार्यक्रमों का बड़ा लाभ दिखाई नहीं देगा।

यह भी पढ़ें | टीसीएस ने भर्ती घोटाले को लेकर 16 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

कृतिवासन ने कहा कि एक आईटी कंपनी के लिए ऐसी प्रौद्योगिकियों का परीक्षण करना और उन्हें समझना महत्वपूर्ण है, क्योंकि कारोबार आगे बढ़ने से पहले ऐसी प्रौद्योगिकियों पर किए गए निवेश के बदले प्रतिफल के बारे में सुनिश्चित होना चाहते हैं।










संबंधित समाचार