एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज़ जलील का बड़ा बयान,बीआरएस के साथ गठबंधन पर कही ये बात

डीएन ब्यूरो

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की ओर से महाराष्ट्र में अपना विस्तार करने की कोशिशों के बीच, ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद इम्तियाज़ जलील ने कहा कि वे बीआरएस पर कड़ी नजर रख रहे हैं लेकिन अभी उनके साथ गठबंधन की बात करना जल्दबाजी होगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज़ जलील
एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज़ जलील


औरंगाबाद: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की ओर से महाराष्ट्र में अपना विस्तार करने की कोशिशों के बीच, ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद इम्तियाज़ जलील ने कहा कि वे बीआरएस पर कड़ी नजर रख रहे हैं लेकिन अभी उनके साथ गठबंधन की बात करना जल्दबाजी होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस की महाराष्ट्र में हुई तीसरी रैली के बाद जलील ने यह टिप्पणी की।

औरंगाबाद से लोकसभा सदस्य जलील ने कहा, “गठबंधन के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। एक जनसभा यह नहीं बताती कि वे कितने शक्तिशाली हैं। उन्हें काम करने दीजिए और जमीनी स्तर पर कुछ परिणाम दिखाने दीजिए।”

उन्होंने कहा, “देखना होगा कि महाराष्ट्र में उन्हें क्या प्रतिक्रिया मिलती है। यह प्रश्न कुछ महीनों के बाद पूछा जाना चाहिए।”










संबंधित समाचार